Current affairs Quiz in Hindi | Current affairs Question-Answer in Hindi

Important Current affairs Quiz 2018 | Current affairs Quiz in Hindi | Current affairs Question-Answer in Hindi

In this post we have selected 30 most important Current affairs Quiz 2018 (April).
Current affairs April 2018 Quiz


Current affairs Question-Answer in Hindi
Current affairs Quiz in Hindi | Current affairs Question-Answer in Hindi


1: वर्ष 2016 में ग्रेट बैरियर रीफ के कितने प्रतिशत कोरल गर्मी की वजह से नष्ट हुए?
(A) 25%
(B) 33%
(C) 35%
(D) 30%


2: किस देश ने 35 वर्षों के बाद अपने पहले नए सिनेमाघर का अनावरण किया है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) सऊदी अरब
(D) मोरक्को

3: नासा ने हाल ही में ग्रहों की खोज करने वाले उपग्रह 'टीईएसएस' का सफल प्रक्षेपण किया है। टीईएसएस का पूरा नाम है
(A) ट्रांज़िटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट
(B) ट्रांजिएंट एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट
(C) ट्रांजिटरी एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट
(D) ट्रान्श एक्सोप्लेनेट सर्वे सेटेलाइट

4: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किस राज्य में अटल-अमृत अभियान का कैशलेस मोड लॉन्च किया है?
(A) गुजरात
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

5: साइबर सिक्योरिटी टेक एकॉर्ड पर कितनी तकनीकी कंपनियों ने हस्ताक्षर किए हैं?
(A) 30
(B) 11
(C) 25
(D) 34


6: हाल ही में पारित भगोड़े आर्थिक अपराधी अध्यादेश 2018 का लक्ष्य बैंक ऋण के डिफॉल्टर्स पर नियंत्रण करना है। इस बिल के तहत किन आर्थिक अपराधियों पर मुकदमा चलाया जाएगा?
(A) कॉर्पोरेट अपराधी जो भारतीय अधिकारियों द्वारा की जाने वाली जांच से बचने के लिए भारत लौटने से इनकार करते हैं।
(B) बैंक लोन डिफॉल्टर्स जो भारत में ही रहते हैं।
(C) आर्थिक अपराधी जो भारतीय कानून को बाईपास करते हैं पर भारत में ही रहते हैं।
(D) उपरोक्त सभी


7: 8वीं दक्षिण एशियाई जूडो चैंपियनशिप किस देश में आयोजित की जा रही है?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश

8: किस टीम ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 जीता है?
(A) बेंगलुरु एफसी
(B) ईस्ट बंगाल
(C) कोलकाता
(D) मुंबई

9: अर्जुन पुरस्कार के लिए टीटीएफआई द्वारा अनुशंसित किये गए खिलाड़ी का नाम बताएं:
(A) सौम्यजीत घोष
(B) कमलेश मेहता
(C) मनिका बत्रा
(D) शरत कमल

10 : सीडब्ल्यूजी की बर्मिंघम आयोजन समिति ने किस खेल को वर्ष 2022 के खेलों से बाहर निकालने का फैसला किया है?
(A) शूटिंग
(B) बैडमिंटन
(C) बास्केटबाल
(D) मुक्केबाज़ी

11: 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम क्या है?
(A) सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा
(B) सावधान हटी दुर्घटना घटी
(C) अलर्ट टुडे - अलाइव टुमारो
(D) द बेस्ट ड्राइवर्स आर अवेयर दैट दे मस्ट बी बिवेयर

12: जर्मनी में किस राजनीतिक दल ने अपने अस्तित्व में आने के बाद पहली बार एक महिला को अपना नेता चुना है?
(A) क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन
(B) सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी
(C) फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी
(D) इनमे से कोई भी नहीं
Explain: - एंड्रिया नालेस को नेता चुना गया। जो पूर्व में श्रम मंत्री थी।

13: उस भारतीय गोल्फ प्लेयर का नाम बताएं जिसने हाल ही में पैनासोनिक ओपन खिताब जीता है?
(A) अनिर्बन लाहिरी
(B) जीव मिल्खा सिंह
(C) राहिल गंगजी
(D) ज्योति रंधावा

14: तेलुगू भाषा के किस प्रसिद्ध कवि, संगीतकार और कलाकार का विजयवाड़ा में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) बलान्त्रापू रजनीकांत राव
(B) आगा साहिद अली
(C) जीबान नारह
(D) मोहन हिमथानी

15: किस देश की नेशनल असेंबली ने विवादास्पद आव्रजन कानून पारित किया है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) नॉर्वे
(D) ऑस्ट्रिया

16 : निम्नलिखित विमानों में से कौन सा भारतीय वायुसेना की विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइट में जल्द ही शामिल किया जाएगा?
(A) एचएएल तेजस
(B) मिराज 2000
(C) ग्लोबल 5000
(D) डकोटा डीसी -3

17: पूर्वोत्तर के उस राज्य का नाम बताएं जहां से हाल ही में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्स्पा) पूरी तरह से हटा लिया गया है।
(A) मेघालय
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) असम
(D) मणिपुर

18: किस वित्तीय संस्थान ने उत्तराखण्ड के शहरों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए 1700 करोड़ रुपये की सहायता देने पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की है?
(A) एशियाई विकास बैंक
(B) यूरोपीय निवेश बैंक
(C) इस्लामी विकास बैंक
(D) विश्व बैंक

19: भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है, इसे किस वर्ष में पहली बार मनाया गया था?
(A) 2010
(B) 2013
(C) 2008
(D) 2014

20: भारत में कौन सा शहर 100% नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित होने वाला पहला शहर बन गया है?
(A) दीव
(B) जयपुर
(C) अमृतसर
(D) चेन्नई

21: किस राज्य की सरकार ने हाल ही में 12 साल से कम आयु के बच्चों के बलात्कार के दोषियों के लिए मृत्युदंड प्रदान करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) जम्मू और कश्मीर

22: निम्नलिखित में से किस राज्य में गृह मंत्रालय ने विदेशियों को परमिट के बिना यात्रा करने की इजाजत दी है?
I. नागालैंड
II. मणिपुर
III. मिजोरम

(A) I और II
(B) II और III
(C) I और III
(D) उपरोक्त सभी

23: चांगवोन आईएसएसएफ विश्व कप 2018 में भारत की ओर से पहला पदक जीतने वाले खिलाड़ी का नाम बताएं।
(A) अभिनव बिंद्रा
(B) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(C) गन नारंग
(D) शाहजार रिज्वी
( Silver medal )

24: किन्हें यूनेस्को/गुलिरमो कानो विश्व प्रेस आजादी पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया जायेगा?
(A) दावित ईसाक
(B) खदीजा इस्माइलोवा
(C) महमूद अबू जैद
(D) माज़ें दरविश

25: भारत और विश्व बैंक ने किस राज्य में ग्रामीण सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब

26: बीसीसीआई द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए मनोनीत महिला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का नाम दें।
(A) स्मृति मंदाना
(B) मिथाली राज
(C) अंजुम चोपड़ा
(D) हेमलाता कला

27: वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाली भारत की पहली महिला का क्या नाम है?
(A) इंदु मल्होत्रा
(B) चित्रा शर्मा
(C) अनामिका खन्ना
(D) सुजाता वी मनोहर

28: बीसीसीआई द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए कौन सा पुरुष भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नामित किया गया है?
(A) विराट कोहली

(B) रोहित शर्मा
(C) शिखर धवन
(D) हार्दिक पंड्या

29: हाल ही में एचआरडी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए नए मिशन का नाम बताएं।
(A) संसद आदर्श ग्राम योजना

(B) मेक इन इंडिया
(C) पहल योजना
(D) उन्नत भारत अभियान 2.0
30: किस राज्य में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत के संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को मंजूरी दे दी है?
(A) महाराष्ट्र

(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा


जो Blogging से जुड़े है।
या जुड़ना चाहते है। वो ये Post जरूर पढ़ें।
इसे पढ़ने के बाद अपना अपना Blog फ्री में Create कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.