General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important hindi question for VDO exam

Important hindi question for VDO exam | General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न 

General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important hindi question for VDO exam
General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important hindi question for VDO exam

इसे पढें:  Sources of Ancient Indian History in Hindi
हिंदी भाषा:

1. भारत में सर्वाधिक लोगों द्वारा कौनसी भाषा बोली जाती है?— हिन्दी ( देवनागरी लिपि )
2. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार हिन्दी भारत की राजभाषा है?—अनुच्छेद 343 ( 1 )
3. हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 14 सितम्बर
4. मैथिली किस राज्य की भाषा है?— बिहार
5. भारत के प्रथम राष्ट्रकवि कौन हैं?— मैथिलीशरण गुप्त
6. आधुनिक युग की मीरा किसे कहा जाता है?— महादेवी वर्मा
7. हिन्दी विषय पर प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले कौन थे?— सुमित्रानंदन पंत
8. कलम का सिपाही किसे कहा जाता है?— मुंशी प्रेमचंद
9. साहित्यकार ‘अज्ञेय’ जी का पूरा नाम क्या है?— सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
10. हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र कौन सा है?— उदंत मार्तण्ड
11. भारत में संस्कृत माँ है, हिन्दी बहूरानी और अंग्रेजी नौकरानी किस महापुरूष के अनमोल वचन है?— डॉ. कामिल बुल्के
12. भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है?— कालिदास को
13. मध्य प्रदेश के किस जिले को देश का प्रथम हिन्दी साक्षर जिला घोषित किया गया है?— नरसिंहपुर को
14. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?— उर्वशी
15. देश का पहला राष्ट्रीय हिन्दी संग्रहालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है?—आगरा
16. विश्व में सर्वाधिक भाषाएं किस देश में बोली जाती है?— भारत
17. संविधान की आठवीं अनुसूची के अनुसार कितनी भाषाओं को राजभाषा के रूप में सांविधानिक मान्यता प्राप्त हैं?— 22 भाषाएं
18. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर हैं?— 11 स्वर व 33सम स्वर (व्यंजन)
19. हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं?— राधेलाल द्विवेदी
20. महादेवी वर्मा को किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?— यामा


General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important hindi question for VDO exam


21. आधुनिक युग के चरण हैं?— रामधारी सिंह ‘दिनकर’
22. देवताओं की लिपि किसे कहा जाता है?— देवनागरी लिपि
23. हिन्दी भाषा का प्रथम महाकाव्य किसे कहा जाता है?— पृथ्वीराज रासो ( चन्दबरदाई की रचना )
24. हिन्दी गध के प्रतिष्ठापक ?— आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
25. हिन्दी खड़ी बोली के जन्मदाता?— भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
26. हिन्दी साहित्य में हालावाद के प्रवर्तक?— हरिवंशराय बच्चन
27. हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी?— इन्दुमती
28. हिन्दी के प्रथम कवि?— सिद्ध सरहपा ( 9वीं शताब्दी )
29. हिन्दी की प्रथम रचना?— श्रावकाचार ग्रंथ ( देवसेन वमत )
30. हिन्दी का प्रथम उपन्यास?— परीक्षा गुरू ( श्रीनिवास दास वमत )
31. हिन्दी की प्रथम पत्रिका?— संवाद कौमुदी
32. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक?— विधापति
33. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र ?— सुधावर्षण
34. हिन्दी का प्रथम एकांकी?— एक घूँट
35. मैला आँचल उपन्यास के लेखक कौन हैं?— फणीश्वरनाथ ‘रेणु’
36. हिन्दी साहित्य के इतिहास को कितने काल खण्डों में विभाजित किया गया है?— चार काल खण्डों में-आदिकाल या वीरगाथा काल, मध्यकाल या भकितकाल, उत्तर मध्यकाल या रीतिकाल, आधुनिक काल
37. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्व विद्यालय की स्थापना कहाँ की जा रही है?— भोपाल ( मध्य प्रदेश )
38. हिंदी की कितनी उपभाषाएं हैं?---पांच (पश्चिमी हिंदी, पूर्वी हिंदी, राजस्थानी, बिहारी, पहाड़ी)
39. सूरदास ने सूरसागर किस बोली में लिखी?----ब्रज
40. पहेलियाँ और मुकेरियाँ किसकी रचना हैं?----अमीर खुसरो
41. कामायनी के लेखक कौन हैं?----जयशंकर प्रसाद
42. साकेत और भारतभारती के लेखक कौन है?----मैथिलीशरण गुप्त
43. चिदंबरा के लेखक कौन हैं?---सुमित्रानंदन पन्त
44. बिहारी ने सतसई की रचना किस बोली में की है?---मैथिली
45. अवधी, बघेली, छत्तीसगढ़ी बोलियाँ हिंदी की किस उपभाषा के अंतर्गत आती हैं?---पूर्वी हिंदी
46. रामचरितमानस की रचना किसने की और किस बोली में?---तुलसीदास ने अवधी में
47. मलिक मोहम्मद जायसी ने पद्मावत की रचना किस बोली में की?---अवधी
48. मेवाती, मारवाड़ी, हाडौती, मेवाड़ी किस उपभाषा की बोलियाँ हैं?----राजस्थानी
49. मैथिली, मगही, भोजपुरी किस उपभाषा की बोलियाँ हैं?---बिहारी
50. मैथिल कोकिल के नाम से कौन प्रसिद्ध है जिन्होंने पदावली की रचना मैथिली में की?---विद्यापति

General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important hindi question for VDO exam



51. मंडियाली(हिमाचली), कुमाऊनी, गढ़वाली किस उपभाषा की बोलियाँ हैं?---पहाड़ी
52. ब्रज, खड़ीबोली, बांगरू (हरियाणवी), बुन्देली, कन्नौजी किस उपभाषा की बोलियाँ हैं?---पश्चिमी हिंदी
53. हिंदी विश्व के किस भाषा परिवार से संबंधित है?---भारत-यूरोपीय भाषा परिवार
54. भारतीय आर्य भाषा परिवार की प्राचीनतम भाषा कौनसी है?---संस्कृत
55. देवनागरी लिपि का विकास किस प्राचीन लिपि से हुआ है?--ब्राह्मी लिपि
56. पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है?---गुरुमुखी
57. उर्दू की लिपि कौनसी है?---फारसी
58. कौनसी लिपि दांये से बांये लिखी जाती है?--फारसी
59. अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश भाषाओं की लिपि कौनसी है?---रोमन
60. हिंदी का विकास किस भाषा से हुआ है?---संस्कृत

General hindi questions and answers | सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न | Important hindi question for VDO exam

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.